- Publisher: Fenil Comics
- Language: Hindi
- Author: Fenil Sherdiwala
- Penciler: Swapnil Singh, Dildeep Singh
- Inker: N/A
- Colorist: Zakir Hussain, Naval Thanawala
यंत्रमानवों की टेकनोलॉजी अब कोबरा संगठन के पास है! फौलाद ने कोबरा संगठन को खत्म करने का बीड़ा उठा लिया है! दूसरी और से इंस्पेक्टर शेरा भी प्रतिज्ञा कर चुका हैं विशालनगर से कोबरा संगठन का नामोनिशान मिटाने का! पर बात काफ़ी हद तक आगे बढ़ चुकी है! कोबरा संगठन काफ़ी मज़बूत हो चुका है जिसको मजबूती दे रहा है मास्टरमाइंड का दिमाग और प्रोफेसर आर्यन का यंत्र ज्ञान! कैसे रोक पायेंगे फौलाद और इंस्पेक्टर शेरा इन आतंकी मनसुबों को?